Cat-1

Cat-2

Cat-3

Cat-4

2016-03-27


इजिप्ट हाइजैक्ड फ्लाइट के सभी यात्रियों को छुडवा लिया गया है और इब्रहीम समाहा नाम के हाइजैकर को हिरासत में ले लिया गया है। लेकिन अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
हाइजैकर इजिप्ट का नागरिक बताया जा रहा है। इससे पहले उसने यात्रियों से कहा कि उसने सुसाइड बेल्ड पहल रखी है अगर उसकी बातें नहीं मानी गयीं तो प्लेन को उड़ा देगा। एलेक्जेद्रिया से कायरो जा रही फ्लाइट को हाइजेकर के कहने पर साइप्रस के लरकाना एयरपोर्ट ले जाया गया।
जहां उसने सुरक्षा बलों से कहा कि वो महिलाओँ और बच्चों को छोड़ रहा है। उसके बाद एयरपोर्ट अधिकारियों और हाइजैकर के बीच बाद 7 क्रू मेंबर और चार विदेशियों के अलावा उसने सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुऱक्षित उतार दिया।
बात-चीत के दौरान सुरक्षा बलों ने उसे राजी कर लिया और सभी यात्रियों को सकुशल उतार लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि समाहा की पत्नी लरकाना में ही रहती है। हाइजैकर साइप्रस में शरण भी मांगी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में युवराज के टखने में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें पिच पर भी काफी परेशानी हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार इस चोट के कारण 2016 वर्ल्ड टी20 में युवी का सफर अब खत्म हो सकता है। हालांकि अभी तक टीम मैनेजमेंट ने युवराज की चोट पर कोई बयान नहीं दिया है।

उनकी जगह आईपीएल स्टार मनीष पांडे को टीम में जगह मिल सकती है। मोहाली में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कप्तान धोनी ने युवराज की चोट के संबंध में जानकारी देते हुए कहा था कि इस उनके खेलने या ना खेलने का फैसला सोमवार को होगा। टीम प्रबंधन युवराज की चोट का आकलन कर रहा है। टखना मुड़ने के बाद युवराज दर्द से कराह रहे थे और फिजियो उन्हें देखने मैदान में गए थे।

कर्नाटक के बल्लेबाज पांडे यहां चोटिल युवराज के कवर के तौर पर पहुंचे हैं जबकि अब तक बेंच पर रहे रहाणे पर भी फोकस होगा। हालांकि युवराज का एमआरआई स्कैन कराया गया है। उनके फिट नहीं होने पर रहाणे या पांडे को 31 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल में मौका मिलेगा।

जिस मैच में एबी डिविलियर्स खेल रहे हों उस मैच में किसी भी बल्लेबाज के लिए अपनी चमक बिखेर पाना बहुत ही मुश्किल काम होगा. लेकिन क्रिकेट की नवजात टीम के एक बल्लेबाज ने ये काम बखूबी कर दिखाया. इस टी20 वर्ल्ड कप में जब साउथ अफ्रीका का मुकाबला अफगानिस्तान से हुआ तो संयोग से एबी डिविलियर्स ने अफगान गेंदबाजों को क्रिकेट का ककहरा सिखाते हए सिर्फ 29 गेंदों पर 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 64 रन की तूफानी पारी खेली. इस पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 209 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया.
ज्यादातर लोगों को लगा कि अफगानिस्तान की करारी हार तय हैं लेकिन अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने साउथ अफ्रीका को डिविलियर्स के ही अंदाज में जवाब दिया. शहजाद ने महज 19 गेंदों पर 44 रन ठोक डाले और उसमें 5 विशालकाय छक्के शामिल थे. आखिर में अफगानिस्तान ने 172 रन का स्कोर बना लिया. शहजाद इस टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के सबसे बड़े स्टार बनकर उभरे हैं. यह 28 वर्षीय अफगानी विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी को अपना आदर्श मानता है और यकीन मानिए धोनी की ही तरह का हेलिकॉप्टर शॉट भी खेलता है. आइए आपको मिलाते हैं अफगानिस्तान के धोनी से. 
मिलिए अफगानिस्तान के धोनी सेः
मोहम्मद शहजाद टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं और इस टी20 वर्ल्ड कप में वह अपनी टीम के लिए धोनी की तरह ही संकटमोचक साबित हुए हैं. उनमें धोनी की ही तरह दमदार छक्के मारने का दमखम है. भारीभरकम डीलडौल वाले इस क्रिकेटर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. अगर इस टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने में सफल रही है तो इसका बड़ा श्रेय मोहम्मद शाहजाद की बैटिंग को जाता है.
आप रिकॉर्ड देख लीजिए, शहजाद इस टी20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने बनाने वालों की लिस्ट में अभी भी नंबर दो पर हैं. उन्होंने इस टी20 वर्ल्डकप में 7 मैचों में एक हाफ सेंचुरी की मदद से 222 रन बनाए और वह भी 140 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से. इस टी20 वर्ल्ड कप में जब-जब टीम को उनकी जरूरत पड़ी, उन्होंने शानदार योगदान दिया. स्कॉटलैंड के खिलाफ क्वॉलिफाइंग राउंड में उन्होंने 61 रन की पारी खेलकर अफगानिस्तान को टॉप-10 में पहुंचने का रास्ता तैयार किया.  

एलेक्जेंड्रिआ से काहिरा जा रहा इजिप्ट एयर का विमान हाईजैक MS181 हो गया है. इजिप्ट एयर ने ट्वीट कर विमान के हाईजैक होने की पुष्टि की है. हाईजैक करने के बाद विमान को साइप्रस के लरनाका एयरपोर्ट पर लैंड किया गया. इजिप्ट एयर ने हाइजैकर से बातचीत शुरू की जिसके बाद उसने 4 विदेशी यात्रियों के अलावा अन्य 56 यात्रियों को रिहा कर दिया. विमान में कोई भारतीय नहीं है.
हाइजैकर का नाम है इब्राहिम
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, विमान हाईजैक करने वाले का नाम इब्राहिम सामाहा है. वह कहां का रहने वाला है अब तक यह साफ नहीं हो सका है. उससे बातचीत की जा रही है. बताया जा रहा है कि इब्राहिम की उम्र करीब 27 साल का है. उसने बातचीत के लिए ट्रांसलेटर की मांग की है.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक विमान में 60 यात्री सवार थे. इजिप्ट सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एक बयान जारी करके बताया कि हाइजैकर ने सुसाइड बेल्ट पहन रखी है. उसने पायलट को विस्फोट की धमकी दी और विमान को लरनाका एयरपोर्ट पर लैंड करने के लिए मजबूर किया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में 81 यात्री सवार थे.

साइप्रस रेडियो ने भी विमान के हाईजैक होने की पुष्टि की. साइप्रस रेडियो ने विमान के अपहरणकर्ता के पास बम होने की भी बात कही है. हाईजैक के बाद से साइप्रस एंटी-टेरर पुलिस लरनाका एयरपोर्ट पर तैनात है. लेकिन पुलिस को अब विमान से दूर रहने के लिए कहा गया है.

अजब गज़ब

video

Gadget

Cat-5

Cat-6