Cat-1

Cat-2

Cat-3

Cat-4

» » » » बांग्लादेश से हार कर एशिया कप से बाहर हुई पाकिस्तानी टीम को जम कर लताड़ा


बांग्लादेश से हारकर एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटरों ने बल्लेबाजों पर जम कर भड़ास निकाली है. सरफराज नवाज ने तो अफरीदी से इस्तीफा लेने तक की मांग कर डाली. नवाज ने तो यहां तक कहा कि वर्ल्ड टी20 में अफरीदी की जगह कोई और कप्तानी करे.
सरफराज नवाज ने कहा कि पीसीबी को चाहिए कि शाहिद अफरीदी का इस्तीफा लेकर वर्ल्ड टी20 के लिए किसी और को कप्तान बनाए. उन्होंने कहा, ‘हमने कई बहाने सुन लिए लेकिन जब खुद कप्तान अच्छा नहीं खेल रहा है तो दूसरे खिलाड़ियों को कैसे कुछ कह सकता है.’

सरफराज अभी पिछले हफ्ते ही अफरीदी के रिटायरमेंट पर पुनर्विचार वाले बयान से भड़के थे और कहा था, ‘बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं अफरीदी अगर वो ये सोचते हैं कि पाकिस्तान में कोई ऐसा टैलेंट नहीं आ रहा जो उन्हें बदल सकता है.’

हार पर भड़के शोएब, मियांदाद समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स

पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के उपनाम से विख्यात शोएब अख्तर ने कहा, ‘इस तरीके से एशिया कप से बाहर होना निराशाजनक है. मुझे उम्मीद थी कि हमारी टीम बांग्लादेश और श्रीलंका को हराकर भारत से फाइनल खेलेगी.’

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक ने भी इस हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा. उन्होंने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने फिर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज नहीं चल सके. चयनकर्ताओं ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को मौका दिया. इससे ज्यादा क्या किया जा सकता है.’


पाकिस्तान के चैम्पियन ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने कप्तान के कुछ फैसलों पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा, ‘शोएब मलिक को सातवें या आठवें ओवर में उतारा जाना चाहिए था. फील्ड में भी कई गलतियां हुईं. आकलन में गलतियां की गई.’

पूर्व टेस्ट कप्तान जावेद मियांदाद, मोहम्मद युसूफ, रशीद लतीफ और पूर्व क्रिकेटरों मोहसिन खान और सरफराज नवाज ने भी बल्लेबाजों को दोषी ठहराया. पाकिस्तान ने पिछले 10 में से सात मैच गंवाए और पिछले चार मैचों में उसने पहले तीन चार विकेट पावरप्ले में ही गंवा दिए.

मियांदाद ने कहा, ‘ऐसी बदतर बल्लेबाजी मैंने हाल में कभी नहीं देखी.’ उन्होंने कहा कि पीसीबी को अब भविष्य के बारे में संजीदगी से सोचकर नया कप्तान लाना चाहिए.’

युसूफ ने कहा, ‘बल्लेबाजों के पास तकनीक ही नहीं थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा प्रदर्शन नहीं चलता है. शाहिद अफरीदी बतौर कप्तान काफी दबाव में है क्योंकि वह एक खिलाड़ी के तौर पर भी नहीं चल पा रहे हैं.’

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

About the Author Hemant Verma

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

No comments

Leave a Reply

अजब गज़ब

video

Gadget

Cat-5

Cat-6