Cat-1

Cat-2

Cat-3

Cat-4

2016-02-21



   
अमरीका में एक लालची लड़की को सबक सिखाने वाला प्रैंक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को जोश पेलर लिन ने बनाया है। वीडियो में कैलिफोर्निया में कैफे के बाहर एक लड़की अकेली बैठी है। तभी फ्लोरल प्रिंट की शर्ट, लाउंज पैंट और हैट पहने हुए वीडियो एक्टर जोश उसके पास आता है। वो लड़की से कहता है, तुम बहुत खूबसूरत हो। क्या हम कहीं और चल सकते हैं?

गरीब को किया ना, अमीर से कहा- आई एम सिंगलइस पर लड़की मना करते हुए कहती है कि उसका ब्वॉयफ्रेंड है। वह किसी अनजान शख्स को नंबर नहीं देती। रिजेक्ट होने के बाद लड़का कैफे के अंदर चला जाता है। 10 मिनट बाद उसी लड़की के पास एक मर्सडीज रुकती है, जिसमें से सूट पहने एक लड़का बाहर निकलता है। वो लड़की के पास जाकर फ्रेंडशिप करने की कोशिश करता है। लड़का उससे ब्वॉयफ्रेंड के बारे में पूछता है तो लड़की मना कर देती है। वह कहता है, मेरा आज रात का कोई प्लान नहीं है और क्या तुम मेरे साथ एक ड्रिंक लेना पसंद करोगी?

फिर ऐसा मिला करारा जवाबइससे पहले लड़की कुछ कहे। लड़का बताता है कि उसके बॉस ने यहां बुलाया है। इतने में जोश कैफे से बाहर निकलता है और सूट वाला लड़का जोश को कार की चाबी देकर कहता है, बॉस मैंने कार धुलवा दी है। आपकी जैकेट कार में है। इसके बाद वह लड़का अपनी शर्ट उतार कर जैकेट पहनता है और हैट उतारकर बाल ठीक करता है। ये नजारा देख लड़की चौंक जाती है और जोश के पीछे भागकर उसके साथ घूमने के लिए कहती है। इस पर जोश कहता है, मुझे झूठे लोगों और गोल्ड डिगर्स से सख्त नफरत है। मुझे तुम्हारे लिए बहुत बुरा लग रहा है। इतना कहकर वह कार में बैठकर चला जाता है।


सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से देश में सभी प्रकार की बच्चों की पॉर्नोग्रफी पर पाबंदी लगाने के तरीके सुझाने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि देश अभिव्यक्ति की आजादी या स्वतंत्रता के नाम पर कोई एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकता है।

जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस शिव कीर्ति सिंह की बेंच ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र हलफनामा दायर करके बाल पॉर्नोग्रफी पर लगाम लगाने के तरीकों पर सुझाव दे। कोर्ट ने कहा कि मासूम बच्चों को ऐसे दर्दनाक हालात का पीड़ित नहीं बनाया जा सकता है।


कोर्ट ने कहा कि कला और अश्लीलता के बीच रेखा खींचने की जरूरत है और बाल पॉर्नोग्रफी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर सही नहीं ठहराया जा सकता है। बेंच ने कहा कि पॉर्नोग्रफी बहुत मुश्किल विषय है। कोर्ट ने कहा कि पॉर्नोग्रफी से संबंधित पैमानों पर फैसला होना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि अन्य मामलों में भी यह व्यवस्था दी गई है कि संविधान के अनुच्छेद 19 (1 ए) में मौजूद अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संपूर्ण नहीं है और इस पर तर्कसंगत प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

केंद्र ने जब कोर्ट से कहा कि पॉर्न परोसने वाली साइटों पर पाबंदी लगाना मुश्किल है, क्योंकि वे किसी देश के क्षेत्राधिकार में नहीं आते हैं तो कोर्ट की बेंच ने कहा कि आपको एक रेखा खींचनी होगी कि सार्वजनिक रूप से क्या देखा जा सकता है और अकेले में क्या देखा जा सकता है?

सरकार ने बाबुओं को दस हजार रुपए देने की घोषणा की है। हालांकि इसके लिए उन्हें पारंगत कोर्स में 70 फीसदी से ज्यादा नंबर लाने होंगे। यह कोर्स पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। इसे कठिन हिंदी कोर्स में पास होने वालों के लिए प्रोत्साहन राशि बताया गया है।


गृह मंत्रालय ने बुधवार को सभी केंद्रीय मंत्रालयों को भेजे एक खत में कहा है कि 60 से 69 फीसदी नंबर लाने वालों को 8 हजार और 55 से 59 फीसदी तक नंबर लाने वालों को 6 हजरा रुपये दिए जाएंगे। बता दें कि सरकारी कर्मचारियों को हिंदी अच्छी करने के लिए तीन ट्रेनिंग कोर्स प्रबोध, प्रवीण और प्रज्ञ की शुरुआत की गई थी। हालांकि इसके बाद भी सरकारी कर्मचारी हिंदी में अच्छा काम नहीं कर पा रहे थे।

इसे देखते हुए सरकार ने अप्रेल 2015 में 160 घंटे का कोर्स पारंगत को लॉन्च किया। यह प्रैक्टिस पर आधारित है। इसमें 80 फीसदी समय प्रैक्टिस और बाकी समय सैद्धांतिक पहलुओं पर चर्चा करने में बीतता है। गृह मंत्रालय ने एक पत्र में लिखा है कि जिन मंत्रालयों और विभागों में अच्छे नंबर लाने वालों को इनामी राशि देने का खर्च वे अपने प्रशासनिक बजट से निकालें और 10 मार्च तक इस पर जवाब दें। कोर्स में प्रशासनिक, वित्त, बैंकिंग, विज्ञान और तकनीकी और शब्दकोष जैसे विषय शामिल हैं।


संसद में रोहित वेमूला सहित जेएनयू मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों का बहुत तीखे अंदाज में जवाब देने वाली केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के भाषण को काफी सराहा जा रहा है।

जिस आक्रामक लहजे और तल्‍ख जबान के साथ उन्होंने रोहित और जेएनयू मुद्दे पर विपक्ष के सभी प्रहारों को भोथरा किया उससे प्रधानमंत्री मोदी भी संतुष्ट नजर आए। उन्होंने स्मृति की तारीफ करते हुए ट्वीटर पर उनका पूरा भाषण शेयर भी किया।

लेकिन लोकसभा में स्मृति ईरानी जिन दावों के आधार पर विपक्ष पर भारी पड़ती नजर आई थी अब उन दावों पर ही सवालिया निशान खड़ा हो गया है। सवाल खड़ा करने वाले हैं रोहित के दोस्त जो उसकी मौत के बाद मौके पर ही मौजूद थे।

नए दावों के बाद स्मृति के साथ साथ तेलंगाना पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गई है, क्या उसने हाइकोर्ट को गलत जानकारी दी। क्योंकि उसी जानकारी के आधार पर ही स्मृति ने रोहित की मौत को लेकर संसद में नए खुलासे किए थे।

लोकसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते समय बुधवार को स्मृति ईरानी ने कुछ नए तथ्यों का खुलासा किया था। स्मृति ने तेलंगाना पुलिस की हाइकोर्ट में दी गई रिपोर्ट के आधार पर कहा था कि पुलिस को उसकी मौत की जानकारी 17 जनवरी की शाम 7.20 पर मिल गई थी।

जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा की उसका कमरा खुला हुआ था। रोहित का शव भी फंदे से उतारकर नीचे मेज पर रखा हुआ था। स्मृति ने पुलिस के दस्तावेजों के आधार पर दावा किया कि आक्रोशित छात्रों ने पुलिस को उसके शव के नजदीक ही नहीं जाने दिया।

दावा ये भी था कि सुबह 6.30 तक पुलिस और डॉक्टर रोहित के शव की जांच नहीं कर सके। नए दावे के साथ स्मृति ने सवाल खड़ा किया था कि उस भीड़ में ऐसा कौन था जिसने बिना किसी चिकित्सकीय परीक्षण के रोहित को मृत घोषित कर दिया।

स्मृति ने कहा जानबूझकर राजनीति करने के लिए एक छात्र को मौत के मुंह में धकेल दिया गया। राजनीतिक दलों ने उसके शव को भी पॉलीटिकल टूल की तरह इस्तेमाल किया।

27 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मैच का लोगों को इंतजार है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत से केवल एक टी-20 मैच जीतने वाली पाकिस्तान की टीम कई मायनों में टीम इंडिया से आगे है।

पाकिस्तान, वर्ल्ड कप के मुकाबलों में पिछले 24 साल से भारत पर जीत के लिए तरस रहा है। वहीं टी-20 में भी भारत के खिलाफ खेले गए 6 मैचों में पाकिस्तान को सिर्फ एक में ही जीत मिली है। जबकि एक मैच टाइ रहा और बाकी चार में हार का सामना करना पड़ा।

इसके बावजूद पाकिस्तान कई मायनों में भारत से आगे नजर आता है। टीम इंडिया ने अब तक 64 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें से 37 में इसे जीत हासिल हुई है और उसकी जीत का प्रतिशत 59.52 है, जबकि पाकिस्तानी टीम का जीत प्रतिशत 59.69 है। श्रीलंका ने अब तक 77 टी-20 खेले हैं, जिनमें से उसे 45 में जीत मिली।

यही नहीं पाकिस्तान का मौजूदा बॉलिंग अटैक काफी अच्छा माना जा रहा है। ऐसे में जीत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ भारत को शानदार खेल का प्रदर्शन करना होगा।


लखनऊ के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में एचओडी की प्रताड़ना से तंग होकर बीटेक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर जान दे दी. स्टूडेंट के शव के पास से चार पेज का एक सुसाइट नोट भी मिला है. पुलिस ने आरोपी एचओडी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ का रहने वाला लवकेश मिश्रा लखनऊ के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. आरोप है कि उसका एचओडी दीपक असरानी उसे परेशान किया करता था. छात्र से 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था. पैसे नहीं मिलने पर उसे अटेंडेंस नहीं देता था.

आरोप यह भी है कि एचओडी ने छात्र को बीटेक के फोर्थ सेमेस्टर में पेपर भी नहीं देने दिया. यहां तक की पैर में दर्द होने के बाद जब वह उससे मिलने गया, तो उसने उससे सीधे मुंह बात तक नहीं की. इन सभी बातों से दुखी और निराश होकर छात्र ने खुदकुशी कर ली.

मृतक छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा है, 'मैं लवकेश मिश्रा अपने पूरे होश में सुसाइड लेटर लिख रहा हूं. मैं मरना नहीं चाहता, लेकिन अब मैं और प्रेशर बर्दाश्त नहीं कर सकता. मेरे सुसाइड करने की वजह सिर्फ और सिर्फ मेरे ब्रांच के एचओडी दीपक असरानी हैं, जो कम्‍प्‍यूटर साइंस के टीचर हैं.

सुसाइड नोट में आगे लिखा है, 'मैं अपने एचओडी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं. मेरी मौत का जिम्‍मेदार सिर्फ एचओडी है. पापा, मैं आपसे तहे दिल से माफी मांगना चाहता हूं क्योंकि आपकी उम्‍मीदों को पूरा नहीं कर सका. आई एम सॉरी...लवकेश मिश्रा.'

थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्र के घरवालों की तहरीर के आधार पर एचओडी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी एचओडी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. स्टूडेंट ने सुसाइड नोट में लिखी बात मोबाइल में भी रिकॉर्ड की है. वह कुछ दिनों से बीमार भी था.

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया है। सर्वेक्षण में एलपीजी के सब्सिडी वाले सिलेंडर की संख्या घटाने की सिफारिश की गई है। 12 सिलेंडरों की संख्या 10 करने की सिफारिश की गई है। आर्थिक सर्वेक्षण में ये भी कहा गया है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू होने से महंगाई नहीं बढ़ेगी।


आर्थिक सर्वे की बड़ी बातें

अगले 2-3 साल में भारत के जीडीपी विकास दर को 8 से 10% करने का पर्याप्त अनुमान लगाया गया है। 2015-16 के लिए सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी की विकास दर 7 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है। वहीं सर्विस सेक्‍टर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है। सकल घरेलू उत्पाद के अनुपात के रूप में चालू खाते का घाटा होने की संभावना है। जो 1 से 1.5% की कम रेंज में हैं। 4.0 से 4.5 फीसदी तक महंगाई दर रहने का अनुमान लगाया गया है।

आर्थिक सर्वे के मुताबिक डिफेंस सेक्टर में 49% तक, रेलवे में 100%, बीमा और पेंशन में 49% तक, एफडीआई की अनुमति के साथ अधिक सार्वजनिक एफडीआई नीति अपनाई गई है। 2015-16 के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य का अनुमान 3.9% है।

दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्ट फोन फ्रीडम 251 बनाने का दावा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स एक नए विवाद में फंसती दिख रही है। इस बार इस पर धोखाधड़ी और बकाए का भुगतान नहीं करने का आरोप लगा है। यह आरोप एक कस्टमर केयर कंपनी ने किया है।

बीपीओ कंपनी Cyfuture के फाउंडर अनुज बैराठी का आरोप है कि कंपनी ने काम के बदले पैसा नहीं दिया है। हालांकि हालांकि रिंगिंग बेल्स ने इन आरोपों को खारिज किया है।

अनुज ने बताया कि कंपनी द्वारा उनकी प्रबंधन टीम को जब अपने लॉन्च कार्यक्रम में आने वाले कई वरिष्ठ राजनेताओं के नाम दिखाए तो हमने उनकी परियोजना अपने हाथ में लेने का निर्णय किया। इसके बाद बीपीओ कंपनी के पास रिंगिंग बेल्स को लेकर लाखों की संख्या में कॉल्स की गईं जिनका उचित जवाब भी दिया गया। बैराठी ने कहा कि एग्रीमेंट के मुताबिक, असंतोषजनक सेवाओं के चलते अनुबंध समाप्ति की स्थिति में रिंगिंग बेल्स को 30 दिन का नोटिस पीरियड उपलब्ध कराना था और सभी बकाए का भुगतान करना था।

बीपीओ से हुए कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार रिंगिंग बेल्स ने बीपीओ के साथ एक साल का न्यूनतम लॉक-इन पीरियड का वादा किया था। लेकिन जब बीपीओ कंपनी ने पेमेंट के बारे में पूछा तो रिंगिंग बेल्स ने झूठे आरोप लगाने शूरू कर दिए। रिंगिंग बेल्स ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि बीपीओ कंपनी हमारे कस्टमर्स को कनेक्ट करने में असमर्थ थी। इसकी हमें हजारों शिकायतें मिली हैं।


कल तक दर्ज हो जाएगा मामला

बैराठी ने कहा कि हम कल तक मामला दर्ज करवाएंगे। क्योंकि हमने रिंगिंग बेल्स प्रोजेक्ट के लिए 100 लोगों को हायर किया था। अगर अब इन लोगों को निकालते हैं तो हमारी कंपनी में उथल पुथल मच जाएगा।

आपने कभी सोचा है कि ट्रेनों में सफर करने के दौरान भारतीय रेलवे की तरफ से जो कम्बल आपको दिए जाते हैं, उन्हें कितने समय के अन्तराल पर धोया जाता है?

आपको बता दें, इन्हें दो महीनों के बाद धोया जाता है। रेलवे के लिए राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने राज्यसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जबकि, बेड-शीट्स, बेडरोल और पिलो कबर्स को हर दिन धोया जाता है। जबकि, कम्बलों को दो महीने के बाद धोया जाता है।

अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों की तरफ से ट्रेनों में रेलवे की तरफ से दी जाने वाली लॉन्ड्री और लिनेन सर्विस में स्वच्छता को लेकर सवाल किया गया था। जिसके जवाब में उन्होंने ये जानकारी दी।

मंत्री ने बताया कि जबकि, 41 मैकेनाइज्ड लाउंड्रीज़ अभी काम कर रही हैं। लेकिन अगले 2 सालों में इनकी संख्या 25 और बढ़ाने की योजना है। जिससे 85 फीसदी यात्रियों को ये सुविधा दी जा सके, जो रेलवे की लिनेन और बेडशीट्स का इस्तेमाल करते हैं।

पाकिस्तान से राजस्थान के जालौर में बीती रात 200 की संख्या में गुब्बारे भारत की सीमा में आ गए। इन्हें देख गांव वाले घबरा गए। गांव के लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने इन गुब्बारों द्वारा जासूसी का शक होने पर अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले राजस्थान के ही बाड़मेर में पाकिस्तान की तरफ से गुब्बारे आए थे। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार बीती रात जिस स्थान पर ये पाकिस्तानी गुब्बारे आकर गिरे वो जगह सीमा से 80 किमी दूर है। रात में गिरे बैलून से बम की अफवाह भी फैल गई थी। हालां कि पुलिस के पहुंचने के बाद गांव वालों ने चैन की सांस ली। बैलून पर पाकिस्तान के एक यूनिवर्सिटी में होने वाले स्पोर्ट्स मीट का संदेश छपा है।

दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 को बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्‍स ने नई घोषणाएं की है। फ्रीडम 251 के बारे में कंपनी ने एक नई जानकारी दी है। अब इस फोन के भुगतान के लिए कैश ऑन डिलीवरी विकल्‍प की घोषणा की गई है।

रिंगिंग बेल्स ने अपने फेसबुक पेज पर इस बात की घोषणा की है। कंपनी ने जानकारी दी है कि फ्रीडम 251 पहले सिर्फ 25 लाख लोगों को ही प्राप्त होगा, जिन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन करा रखा है। वहीं कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि उपभोक्तओं को यह पेमेंट तब करनी है, जब हैंडसेट उनके घर पर प्राप्त हो जाए।

फ्रीडम 251 स्मार्टफोन की डिलीवरी से पहले फोन की पेमेंट आदि भी चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे में रिंगिंग बेल्स कंपनी ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्‍शन उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

कंपनी द्वारा की गई घोषणा में कहा गया है कि ‘हमने अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्‍शन शुरू करने का फैसला किया है। इससे पहले फ्रीडम 251 को खरीदने के लिए पेमेंट का ऑप्‍शन पेमेंट गेटवे के माध्यम से उपलब्ध था। कैश ऑन डिलीवरी का पेमेंट ऑप्‍शन आने के बाद उपभोक्ताओं को अपना कार्ड डिटेल ऑनलाइन देने की आवश्यकता नहीं है।

मौजूदा पेश रेल बजट पर अपनी रॉय दे । 



आपको रेल बजट कैसा लगा ?

बहुत अच्छा
अच्छा
ठीक ठाक
बुरा
Quiz Maker

Motorola अपने सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन Moto X Force को अब भारत में भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह शेटरप्रूफ स्क्रीन वाला फोन है। मोटो एक्स फोर्स को भारत के 400 रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल यह स्मार्टफोन ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपड्रील पर 49999 रूपए की कीमत में उपलब्ध है।

शेरटप्रूफ डिस्पले है सबसे खास बात... 

Motorola Moto X Force की सबसे बड़ी खासियत इसमें लगा शेटरप्रूफ डिस्पले हैं। यह डिस्पले इतना कठोर है कि फोन के ऊंचाई से गिरने या उसकी स्क्रीन पर हथौड़े से हल्की चोट करने पर भी नहीं टूटता है। यह फीचर इसके ड्रॉयड टर्बो 2 में भी दी गई है।


दो वेरियंट में उपलब्ध

मोटारोला मोटो एक्स फोर्स को 32 जीबी तथा 64 जीबी वर्जन में उतारा गया है। इसके 32 जीबी वर्जन की कीमत 49999 रूपए तथा 64 जीबी वर्जन की कीमत 53999 रूपए है। यह फोन ब्लैक, ग्रे और व्हाइट रंगों में मिलेगा।


2 टेराबाइट तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट

मोटोरोला मोटो एक्स फोर्स में 5.4 इंच की क्यूएचडी डिस्पले स्क्रीन, स्नैपड्रेगन 810 ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 3 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम लगे हैं। इस फोन की दूसरी खास बात ये है कि इसमें 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट हहोता है। इसमें 3760 एमएएच की बैटरी क्विक चार्जिंग फीचर के साथ दी गई है।


बेहतर कैमरा स्मार्टफोन

इस हैंडसेट में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। 3जी के अलावा यह फोन 4जी नेटवर्क पर भी काम करता है।


राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार दोपहर यह अगरबत्ती ट्रेलर में यहां पहुंची। यहां बलीचा से एकलिंगपुरा, प्रतापनगर होते हुए चित्तौडगढ़ के लिए रवाना हुई। यह अगरबत्ती जहां से भी गुजरी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। ट्रेलर को पुलिस की विशेष टीम एस्कॉट कर रही है। इसे उज्जैन में कामधेनु महायज्ञ के दौरान प्रगटाया जाएगा। अगरबत्ती 45 दिन तक निरंतर जलती रहेगी।

निर्माण सामग्री

2100 किलोग्राम गोबर, 500 लीटर गोमूत्र, 180 लीटर दही, 180 लीटर दूध, 520 किलोग्राम गूग्गल, 500 किलोग्राम खोपरे का बुरादा, 45 लीटर घी का उपयोग कर के बांस के दो बंबू पर इन सामग्रियों का लेप लगा कर की गई तैयार।
- 121 फीट लंबी
- 4000 किग्रा वजनी
- 2.95 लाख लागत
- 3 महीने में तैयार



बॉलीवुड के मशहूर अभि‍नेता संजय दत्त के लिए गुरुवार यकीनन उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है. मुंबई सीरियल धमकों में अवैध हथियार रखने की सजा काटकर वो पुणे की यरवदा जेल से 42 महीने की सजा काटने के बाद रिहा हो रहे हैं. फिल्मों में सबका दिल जीतने वाले 'मुन्नाभाई' ने अपनी नेकदिली से जेल प्रशासन और कानून व्यवस्था का भी दिल जीता है, लिहाजा अदालत उन्हें सजा की मियाद (5 साल) से 8 महीने पहले ही रिहा कर रही है. हालांकि इस बाबत उनकी रिहाई का विरोध भी शुरू हो गया है.

There are many people inside the jail,but why is he(Sanjay Dutt)not given same treatment as others-Avinash,Protester pic.twitter.com/IiKu3DqEiS

— ANI (@ANI_news)
यरवदा जेल के बाहर गुरुवार सुबह से ही कुछ लोग अभिनेता की रिहाई का विरोध कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने एहतियात बरतते हुए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है. पुणे में जेल और मुंबई में संजय दत्त के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दत्त का परिवार लीगल टीम के साथ जेल पहुंच चुका है.

Protest outside Pune's Yerwada Central Jail against actor Sanjay Dutt's release, detained by police pic.twitter.com/3joC3p751S

— ANI (@ANI_news) February 25, 2016
Security tightened outside Pune's Yerwada Central Jail ahead of Actor Sanjay Dutt release pic.twitter.com/7CMiA64j0R

— ANI (@ANI_news) February 25, 2016
पुणे की यरवदा जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त करीब 11 बजे तक मुंबई पहुंचेंगे. विशेष विमान से उनका परिवार पहले ही पुणे पहुंच चुका है. मुंबई पहुंचने के बाद दत्त और उनका परिवार सबसे पहले सिद्धिविनायक मंदिर जाकर बप्पा के दर्शन करेंगे. इसके बाद 'संजू बाबा' मरीन लाइन के बड़े कब्रिस्तान जाएंगे और मरहूम मां नरगिस की कब्र पर सिर झुकाएंगे. उसके बाद बांद्रा में अपने घर इम्पीरियल हाइट्स में संजय दत्त मीडिया से बात करेंगे.

देशभर में संजय दत्त के फैंस अपने चहेते अभि‍नेता की रिहाई से काफी खुश हैं. मुंबई में उनके घर के बाहर 'वेलकम बैक' से पोस्टर लगाए गए हैं.

Posters put up outside Actor Sanjay Dutt's residence in Pali Hill (Bandra, Mumbai) pic.twitter.com/0LOTmkZ1ef

— ANI (@ANI_news) February 25, 2016
जेल में कैदियों के लिए रेडियो जॉकी थे संजय दत्त
गौरतलब है कि 1993 मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में संजय दत्त को 5 साल कैद की सजा हुई थी. हालांकि, सजा पूरी करने के 8 महीने पहले ही उनकी रिहाई रोकने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल की गई, जिस पर सुनवाई होनी अभी बाकी है.

Posters put up outside Actor Sanjay Dutt's residence in Pali Hill (Bandra, Mumbai) pic.twitter.com/w8dlIXsD8r

— ANI (@ANI_news) February 25, 2016
मई 2013 को संजय दत्त पुणे की यरवदा जेल पहुंचे थे. उनकी रिहाई के लिए 25 फरवरी की तारीख मुकर्रर हुई, जो पूरी सजा से 8 महीने 16 दिन कम है. जेल में संजू बाबा कैदियों के लिए रेडी जॉकी का काम करते थे.

ट्विटर पर भी ट्रेंड में संजय दत्त

इस बीच सोशल मीडिया पर बुधवार शाम से ही #SanjayDutt ट्रेंड में है. ट्विटर से लेकर फेसबुक तक हर जगह फैंस इस ओर अपनी राय और खुशी जाहिर कर रहे हैं.

आज #SanjayDutt के लिए जीवन की सबसे बड़ी रिलीज़! इस शानदार गुरूवार के लिए संजय और उनके सभी Fans को बधाई

— Lokesh Sharma (@_lokeshsharma) February 25, 2016
Scene outside Yerwada Jail. Release formalities to begin anytime soon. #SanjayDutt @ibnlive pic.twitter.com/0TfeVRRuvM

— Shawan Sen (@shawansen) February 25, 2016
#SanjayDutt finally released from Jail today. Well come Baba #mumbaikars waiting for you @RajkumarHirani @SrBachchan pic.twitter.com/VGQSyl6H7H

— Imran Solanki (@imransolanki313) February 25, 2016
Very Happy For #SanjayDutt as he will be back in Films.... ☺ n will be a Good Person.... ☺ pic.twitter.com/Im8YzRP7Xc

— Sankit Hendre (@sankitdreams) February 25, 2016


आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और ट्विटर के सीईओ को धमकी दी है.

ISIS की ओर से जारी किए गए 25 मिनट के वीडियो में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग और ट्विटर के सीईओ जैक दोर्से की तस्वीरें बार-बार दिखाई गई हैं, साथ ही उन्हें चेतावनी भी जारी की गई है.

आतंकवाद रोकने के विरोध में धमकी 

सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए किए जाने पर रोक लगाने की फेसबुक और ट्विटर की कोशिशों के विरोध में यह वीडियो जारी किया गया है.

'तुम एक बंद करोगे हम 10 बनाएंगे'

वीडियो में कहा गया है, 'मार्क जकरबर्ग और जैक दोर्से, फेसबुक और ट्विटर के संस्थापक और उनकी सरकारें, आप रोज घोषणा करते हैं कि आपने हमारे कई अकाउंट बंद कर दिए हैं. हम कहते हैं कि तुम सिर्फ यही कर सकते हो. तुम एक बंद करोगे हम 10 नए बनाएंगे और जल्द ही तुम्हारा नाम मिटा देंगे. अल्लाह जानता है हम सच कह रहे हैं.'

अकाउंट हैक करने का भी दावा 

वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि आतंकी संगठन ने करीब 10000 फेसबुक अकाउंट, 150 फेसबुक ग्रुप और 5000 से ज्यादा ट्विटर अकाउंट हैक किए हैं. इनमें से ज्यादातर अकाउंट आतंकवाद समर्थकों को दे दिए गए.


वर्ष 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों के मामलेे में हथियार रखने के जुर्म में सजा काट रहे अभिनेता संजय दत्त गुरुवार को रिहा हो रहे हैं। इस बात से न सिर्फ उनका पूरा परिवार, बल्कि बॉलीवुड और उनके फैंस में खुशी की लहर है। लेकिन उनकी रिहाई को लेकर दूसरी ओर नाराजगी भी देखने को मिल रही है।

दरअसल उनकी रिहाई से एक दिन पहले बॉम्बे हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर सजा में कमी करके समय से पहले रिहा किए जाने के फैसले का चुनौती दी गई है। आरोप लगाया है कि संजय दत्त को सेलेब होने के चलते छूट दी जा रही है।

समाजसेवी प्रदीप भालेकर की ओर से दाखिल जनहित याचिका में उच्च न्यायालय से अनुरोध किया गया है कि वह संजय की सजा में कमी के महाराष्ट्र सरकार के फैसले को कैंसिल कर दें और अभिनेता को फिर से हिरासत में लिए जाने के आदेश दें ताकि वह उच्चतम न्यायालय की ओर से सुनाई गई अपनी पांच साल की सजा की पूरी अवधि जेल में बिताएं।

याचिकाकर्ता के वकील नितिन सत्पुते की मानें, तो संजय दत्त की सजा में की गई कमी गलत और गैर-कानूनी है। वह कौन-सा अच्छा व्यवहार और आचार-विचार है, जिसे उनकी सजा में कमी का आधार बनाया गया है? मामूली अपराधों के अन्य दोषियों का क्या होगा, जो सालों से जेल में सड़ रहे हैं। उनके परिजनों ने भी सजा में कमी की अर्जियां दाखिल कर रखी हैं, लेकिन उन पर कोई उचित आदेश नहीं दिया गया। इसलिए, क्योंकि वो आम आदमी हैं। उनकी पहुंच ऊपर तक नहीं है।

गौरतलब है कि संजय ने मई 2013 में उस समय आत्मसमर्पण किया था, जब उच्चतम न्यायालय ने 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों के मामलेे में हथियार रखने के जुर्म में सत्र अदालत की ओर से उन्हें सुनाई गई सजा बरकरार रखी थी। संजय अपनी कुल सजा पूरी होने से करीब 103 दिन पहले कल रिहा होंगे। इतना ही नहीं सजा के दौरान संजय दत्त पैरोल में तकरीबन 120 दिन बाहर रहे हैं। सबसे दिसम्बर 2013 में उन्हें 90 दिन की पैराल मिली थी, जबकि उसके बाद 30 दिन का पैराले और मिला था।
 
MWC 2016 में चीन की कंपनी Letv ने अपने Le Max Pro को लॉन्च किया है। यह दुनिया का सबसे पावरफुल प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है। Letv Le Max Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेन 820 प्रोसेसर लगा है जो क्वॉल्कॉम कंपनी का सबसे दमदार और लेटेस्ट प्रोसेसर है। लीटीवी ली मैक्स प्रो की Flash Sale फिलहाल चीन में निकाली जा रही है जहां इसकी कीमत 1999 चाइनीज युवान (लगभग 21000 रूपए ) रखी गई है।

मिलेंगे सिर्फ 1000 हैंडसेटLetv Le Max Pro sale में फिलहाल इसके 1000 हैंडसेट्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह सेल सिर्फ ऑनलाइन निकाली जा रही है।

MWC 2016: Gionee S8 लॉन्च, एकसाथ चलेगें दो Whatsapp अकाउंट

  • प्रोसेसर के साथ रैम भी पावरफुल लीटीवी ली मैक्स प्रो में लगे दमदार प्रोसेसर की स्पीड 2.2 गीगाहर्त्ज है। इसके अलावा इसमें 4जीबी रैम दी गई है। इनकी वजह से यह हैंडसेट काफी स्मूद काम करेगा और हैंग होने की समस्या नहीं आएगी।
  • बड़ा डिस्पले और पावरफुल बैटरी लीटीवी ली मैक्स प्रो में 6.33 इंच की क्यूएचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। यह एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ओएस पर काम करता है। कंपनी ने इसमें 3400 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी है।
  • पावरफुल कैमरेली मैक्स प्रो हैंडसेट में 21MP कैमरा ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है, इसके फ्रंट में 4Mp कैमरा लगा है। यह फोन 32, 64 तथा 128 जीबी मेमोरी वेरियंट में आया है। इसके अलावा इस फोन में 4जी कनेक्टिविटी के साथ ड्यूल सिम सपोर्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।


एशिया कप के पहले मैच में बांग्लादेश का सामना कर रहे भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित बीस ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया.

नेहरा ने ली बांग्लादेश की खबर


आशीष नेहरा ने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 17वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर महमूदुल्लाह और मुर्तजा को आउट कर दिया. बांग्लादेश की टीम 100 रनों के अंदर ही सात विकेट खोकर हार के बिल्कुल करीब पहुंंच गई है. इससे पहले हार्दिक पंड्या ने सब्बीर को कप्तान धोनी के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया.

टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर


सुरेश रैना ने शाकिब अल हसन को रन आउट कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया. तेज सिंगल लेने के प्रयास में भागे शाकिब को सब्बीर की तरफ से कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला और अस गलतफहमी में वो रैना के चपल थ्रो का शिकार हो गए.रविचंद्रन अश्विन ने काएस को युवराज को हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया. मैच धीरे-धीरे भारत के पक्ष में झुकता दिख रहा है.

बांग्लादेश की खराब शुरुआत


भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत करते हुए बांग्लादेश को शुरुआती झटके दिए. 167 के लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश को तीसरे ही ओवर में आशीष नेहरा ने पहला झटका देते हुए ओपनर मोहम्मद मिथुन को बोल्ड कर दिया. नेहरा ही इस गेंदबाजी पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया.

नेहरा के दिए झटके से अभी बांग्लादेश उबरा भी नहीं था कि जसप्रीत बुमराह ने अगले ही ओवर में सौम्य सरकार को कप्तान धोनी के हाथों कैच कराकर बांग्ला शेरों को दूसरा झटका दे दिया.

इंडिया ने खड़ा किया बड़ा स्कोर


भारत के लिए ओपनर रोहित शर्मा ने अच्छी बैटिंग करते हुए 55 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली. उनके अलावा पंड्या ने 18 गेंदों में 31 रनों की तेज पारी खेली. बांग्लादेश के लिए अल अमीन हुसैन ने तीन जबकि मुर्तजा, महमूदुल्लाह और शाकिब को एक-एक विकेट मिला.

जमने के बाद आउट हुए युवराज


क्रीज पर जम चुके युवराज सिंह शाकिब की गेंद पर लंबा शॉट खेलने के प्रयास में डीप मिडविकेट पर सौम्य सरकार को कैच थमा बैठे. 97 रनों पर गिरा टीम का चौथा विकेट. उधर दूसरे छोर से रोहित शर्मा लगातार बांग्लादेशी गेंदबाजों पर कहर ढा रहे हैं.

रोहित-युवराज ने संभाली पारी 


रोहित शर्मा और युवराज सिंह ने सूझबूझ से खेलते हुए टीम इंडिया को खराब शुरुआत से उबार लिया. इन दोनों से विकेट बचाते हुए रनगति को भी बढ़ाया जिसके चलते पहले आठ ओवरों में तीन विकेट खोकर 42 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने 13 ओवरों के बाद 81 रन बना लिए. इससे पहले सुरेश रैना से उम्मीद लगाए भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लगी जब रैना भी सस्ते में निपट गए. महमूदुल्लाह ने रैना का मिडिल स्टंप उखाड़कर पचास रनों के अंदर ही टीम इंडिया का तीसरा विकेट भी गिरा दिया.

टीम इंडिया की खराब शुरुआत


टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही टीम इंडिया को दूसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर बड़ा झटका लगा. ओपनर शिखर धवन अल अमीन की गेंद पर बोल्ड होकर पैवेलियन लौट गए. चार रनों के कुल स्कोर पर धवन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली भी ज्यादा देर तक नहीं खेल पाए. विपक्षी कप्तान मुर्तजा द्वारा फेंके जा रहे पांचवें ओवर की तीसरी ही गेंद पर महमूदुल्लाह को कैच थमाकर पैवेलियन लौटे कोहली. 22 रनों के कुल योग पर दो महत्वपूर्ण विकेट खोकर संकट में टीम इंडिया.

जेएनयू और हैदराबाद विश्वविद्यालय विवाद में सरकार ने जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर राजनीतिक अवसरवादिता का आरोप लगाया, वहीं यह आश्वासन भी दिया कि किसी भी निर्दोष छात्र को परेशान करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
सरकार ने कहा कि जेएनयू के कुछ छात्रों पर लगे देशद्रोह के आरोपों पर बहस हो सकती है, लेकिन ये आरोप सही हैं या गलत, इसका फैसला अदालत ही करेगी।

लोकसभा में हैदराबाद विश्वविद्यालय, जेएनयू सहित देश के उच्च शिक्षण संस्थाओं की स्थिति पर बुधवार को हुई विशेष चर्चा के जवाब में सरकार की ओर से यह कहा गया। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मैं आश्वासन देता हूं कि किसी भी छात्र को परेशान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और पटियाला हाउस कोर्ट में जो कुछ हुआ (कन्हैया और पत्रकारों पर हमला) उसके दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

चर्चा के बाद कांग्रेस, वामदलों, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के हस्तक्षेप के समय उनकी एक टिप्पणी के विरोध में सदन से वॉकआउट किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि 9 फरवरी को जेएनयू में जो नारे लगाए गए, सारा देश उससे असहमत है और सदन ने भी उसकी निंदा की है। मामला अदालत में है और हमें अदालत के फैसले की प्रतीक्षा करनी चाहिए।

राजनाथ ने कहा, देशद्रोह के आरोप पर बहस हो सकती है, लेकिन हमें बहस करने की जरूरत नहीं है। ये आरोप सही हैं या गलत, इसका फैसला अदालत ही कर सकती है और गलत पाए जाने वह उसे बरी करेगी।

अजब गज़ब

video

Gadget

Cat-5

Cat-6