Cat-1

Cat-2

Cat-3

Cat-4

2016-02-28


यात्रियों को ट्रेनों पर भोजन के व्यापक विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे ने उनके लिए 'रेडी-टु-ईट' खाद्य वस्तुएं पेश की हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जहां चुनिंदा ट्रेनों और स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सेवा शुरू की गई है, यात्रियों के पास अब ‘रेडी-टु-ईट’ खाद्य पदार्थों का भी विकल्प होगा।

उसने कहा कि 'रेडी-टु-ईट' खाद्य वस्तुओं पर दिशानिर्देश सभी मंडलों को जारी किया जा चुका है जहां भोजनयान वाली मेल.एक्सप्रेस ट्रेनों को यात्रियों को 'रेडी-टु-ईट' खाद्य पदार्थ परोसने का विकल्प जोड़ने को कहा गया है। यात्रियों को साफ सुथरा और अच्छी गुणवत्ता का खाद्य पदार्थ परोसा जाय, यह सुनिश्चित करने के लिए सेवा में कमी के मामले में दंड के प्रावधान किए गए हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने 'रेडी-टु-ईट' खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए चार प्रतिष्ठित कंपनियों- गितवाको फाम्र्स, बीटीडब्ल्यू इंडिया, गिट्स फूड प्रोडक्ट्स और आर्यन फूड प्रोडक्ट्स को पैनल में शामिल किया है। ई-कैटरिंग सेवा वर्तमान में ऐसी 1,350 ट्रेनों में उपलब्ध है जिनमें भोजनयान नहीं हैं। यह देशभर में 45 स्टेशनों पर उपलब्ध है।

यात्रियों को अच्छी गुणवत्ता का खाद्य उपलब्ध कराने के लिए केएफसी, डोमिनोज, हल्दीराम, बिट्टू टिक्की वाला, फूड पांडा जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों को वेंडर-एग्रिगेटर के तौर पर पहले ही पैनल में शामिल किया जा चुका है। वहीं शिकायत या सुझाव दर्ज कराने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 138 भी शुरू किया गया है।

एक फीसदी उत्पाद शुल्क फिर से लगाए जाने के सरकार के कदम के खिलाफ आभूषण निर्माताओं की हड़ताल शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही. दिल्ली और मुंबई सहित अनेक शहरों में जौहरियों ने इस बाबत अपनी दुकानें बंद रखीं. इसके साथ ही जौहरियों ने सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए अपनी हड़ताल 7 मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया है.

जौहरियों ने शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की, जिन्होंने इस मामले पर विचार करने का वादा किया. ऑल इंडिया जेम्स एंड जूलरी ट्रेड फेडरेशन (जीजेएफ) के चेयरमैन श्रीधर जीवी ने कहा, 'हमने नई दिल्ली में वित्त मंत्री से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन दिया. उन्होंने हमें ध्यान से सुना और मामले पर विचार करने का आश्वासन दिया.’

पीएम मोदी को भी लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने बजटीय प्रस्ताव को वापस लेने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखे. तमिलनाडु और पुडुचेरी के जौहरियों ने अपनी हड़ताल तीन दिन 7 मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया है.

उनकी यह हड़ताल आभूषणों पर एक फीसदी उत्पाद शुल्क फिर से लगाए जाने और दो लाख रुपये से अधिक के लेनदेन पर पैन संख्या का उल्लेख अनिवार्य किए जाए के विरोध में है.

देना होगा उत्पाद शुल्क: मंत्रालय

इस बीच वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 12 करोड़ रुपये से अधिक कारोबार वाले जौहरियों को ही गैर-चांदी वाले आभूषण उत्पादों पर एक फीसदी उत्पाद शुल्क देना होगा. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि देश के विभिन्न भागों में जौहरियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं.





बॉलीवुड की विलेन गर्ल श्रद्धा कपूर आज अपना बर्थडे मना रही हैं। श्रद्धा अपना जन्मदिन काम करते हुए मना रही हैं। श्रद्धा ने अपने जन्मदिन का सारा कार्यक्रम सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिये अपने प्रसंशकों के साथ शेयर किया। श्रद्धा कपूर ने सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर होम सेलिब्रेशन लिख कर साझा की। श्रद्धा कपूर ने जो तस्वीर शेयर की उसमें किसी ने उनका पूरा मुंह केक से भरा हुआ है।

जन्मदिन के मौके पर श्रद्धा ने एबीसीडी 2 की टीम को याद किया। उन्होंने आगामी फिल्म एबीसीडी 2 के सेट की तस्वीर अपने अकाउंट में डाली। एबीसीडी 2 के सेट पर ही उनके साथी कलाकारों और टीम ने जन्मदिन मनाने का पूरा इंतजाम किया था। एबीसीडी 2 के सेट पर ली गयी तस्वीर में उनके हीरो वरुण धवन उनके चेहरे पर बड़े ही प्यार से केक लगा रहे हैं। इसके अलावा फोटो में फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर, निर्देशक रैमो डिसूजा भी दिख रहे हैं

Email के लिए Google का Gmail दुनिया में सबसे ज्यादा यूज में लिया जाता है। इस ईमेल सर्विस की बढ़ती लोकप्रियता और यूजर्स के अकाउंट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब गूगल ने जीमेल यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया गया है। हालांकि यह फीचर पेड यूजर्स के लिए आया है। गूगल ने जीमेल में यह फीचर ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (OCR) नाम से दिय है।

बेहर सिक्योरिटी फीचर है ओसीआर

जीमेल का "Optical Character Recognition" फीचर ईमेल की बेहतर सिक्योरिटी के लिए दिया गया है। जीमेल पर आए इस फीचर की कंपनियों में कार्यरत कर्मी, वहां की गोपनीय और महत्‍वपूर्ण सूचनाओं को लीक नहीं कर सकेंगे। यह सेवा केवल उन्‍हीं कस्‍टमर्स को मिलेगी, जो गूगल एप्स की पेड सर्विस का उपयोग कर रहे हैं।

एडमिन के अलावा कोई नहीं कर सकता एक्सेस

जीमेल का ओसीआर फीचर, सामान्‍य तस्वीरें तथा सर्च किए जाने वाले डाटा, सोशल सिक्योरिटी नंबर या पासवर्ड का विश्‍लेषण करता है। यह तकनीक डाक्यूमेंट्स को स्‍कैन करके संबंधित कीवर्ड्स का उससे मिलान करती है, और इसकी जांच एडमिन की ब्लैकलिस्ट से करता है। यदि संबंधि‍त कीवर्ड ब्लैकलिस्ट हुए तो उस फाइल को एडमिन के अलावा कोई और एक्सेस नहीं कर सकेगा।

गोपनीय जानकारियां नहीं होगी लीक
गूगल ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में लिखा है कि गोपनीय तथा संवेदनशील जानकारियां केवल डॉक्‍यूमेंट्स में ही नहीं बल्कि इमेजेज में भी होती हैं। इसलिए ओसीआर तथा डीएलपी फीचर इन सभी को जांचता है और उनके लिए बेहतर सिक्योरिटी मुहैया कराता है।


अपने पिता के इलाज के लिए प्रधानमंत्री मोदी को दो मासूमों ने एक खत लिखा है। पीएमओ ने तुरंत इस खत पर कार्रवाई करते हुए कानपुर प्रशासन को पत्र लिखा। इसके बाद बच्चों के बीमार पिता का इलाज तुरंत शुरू हो गया।

स्कूली यूनिफॉर्म की सिलाई का काम करने वाले नौबस्ता के संजय गांधी नगर के सरोज मिश्रा को पिछले दो साल से अस्थमा है और बीमारी की वजह से घर के आर्थिक हालात भी ठीक नही है। उनके बेटे सुशांत जिसकी उम्र 13 साल है और तनमय जिसकी उम्र आठ साल है।

उनकी पढ़ाई भी ठीक से नही हो पा रही है। घर के हालात से परेशान दोनों भाईयों ने 28 जनवरी को प्रधानमंत्री को एक खत लिखा की शायद उसकी मदद को प्रधानमंत्री जी आगे आए और हुआ भी ठीक वैसा ही।

अब तनमय और सुशांत के पिता का इलाज जिला अस्पताल उर्सला में चल रहा है और परिवार वाले काफी खुश है कि पिता की तबियत और घर के हालात दोंनो जल्द ठीक हो जाएगें।




आपने इंसानों को तो बीयर पीते देखा है पर क्या आपने कभी भैंस को बीयर पीते देखा है। नहीं तो हम बता रहे हैं ऐसी भैंसों के बारे में जो न केवल बीयर पीती हैं बल्कि इसे पीने के बाद दूध भी ज्यादा देती हैं। इन्हें बीयर तैयार करने के बाद बचा मलबा खिलाया जा रहा है। लोगों का मानना है कि जब से उन्हें बीयर का मलबा खिलाया जा रहा है तब से ही इनकी दूध की मात्रा बढ़ गई है। और भैंसे दो से तीन लीटर तक ज्यादा दूध दे रहीं हैं।

पचास फीसद से ज्यादा भैंस को बीयर का मलबा खिलाया जा रहा है। बता दें कि  बीयर जौ से तैयार होता है। बीयर तैयार करने के बाद जो मलबा निकलता है। उसी को किसी भी चीज में मिलाकर उन्हें खिलाया जाता है। यह सही है कि नहीं इस पर भी लोगों की राय बंटी हुई है। पशु जानकारों की माने तो जौ में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट की काफी मात्रा होती है, जिससे दूध बढ़ाने में मदद मिलती है।

बांग्लादेश से हारकर एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटरों ने बल्लेबाजों पर जम कर भड़ास निकाली है. सरफराज नवाज ने तो अफरीदी से इस्तीफा लेने तक की मांग कर डाली. नवाज ने तो यहां तक कहा कि वर्ल्ड टी20 में अफरीदी की जगह कोई और कप्तानी करे.
सरफराज नवाज ने कहा कि पीसीबी को चाहिए कि शाहिद अफरीदी का इस्तीफा लेकर वर्ल्ड टी20 के लिए किसी और को कप्तान बनाए. उन्होंने कहा, ‘हमने कई बहाने सुन लिए लेकिन जब खुद कप्तान अच्छा नहीं खेल रहा है तो दूसरे खिलाड़ियों को कैसे कुछ कह सकता है.’

सरफराज अभी पिछले हफ्ते ही अफरीदी के रिटायरमेंट पर पुनर्विचार वाले बयान से भड़के थे और कहा था, ‘बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं अफरीदी अगर वो ये सोचते हैं कि पाकिस्तान में कोई ऐसा टैलेंट नहीं आ रहा जो उन्हें बदल सकता है.’

हार पर भड़के शोएब, मियांदाद समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स

पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के उपनाम से विख्यात शोएब अख्तर ने कहा, ‘इस तरीके से एशिया कप से बाहर होना निराशाजनक है. मुझे उम्मीद थी कि हमारी टीम बांग्लादेश और श्रीलंका को हराकर भारत से फाइनल खेलेगी.’

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक ने भी इस हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा. उन्होंने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने फिर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज नहीं चल सके. चयनकर्ताओं ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को मौका दिया. इससे ज्यादा क्या किया जा सकता है.’


पाकिस्तान के चैम्पियन ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने कप्तान के कुछ फैसलों पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा, ‘शोएब मलिक को सातवें या आठवें ओवर में उतारा जाना चाहिए था. फील्ड में भी कई गलतियां हुईं. आकलन में गलतियां की गई.’

पूर्व टेस्ट कप्तान जावेद मियांदाद, मोहम्मद युसूफ, रशीद लतीफ और पूर्व क्रिकेटरों मोहसिन खान और सरफराज नवाज ने भी बल्लेबाजों को दोषी ठहराया. पाकिस्तान ने पिछले 10 में से सात मैच गंवाए और पिछले चार मैचों में उसने पहले तीन चार विकेट पावरप्ले में ही गंवा दिए.

मियांदाद ने कहा, ‘ऐसी बदतर बल्लेबाजी मैंने हाल में कभी नहीं देखी.’ उन्होंने कहा कि पीसीबी को अब भविष्य के बारे में संजीदगी से सोचकर नया कप्तान लाना चाहिए.’

युसूफ ने कहा, ‘बल्लेबाजों के पास तकनीक ही नहीं थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा प्रदर्शन नहीं चलता है. शाहिद अफरीदी बतौर कप्तान काफी दबाव में है क्योंकि वह एक खिलाड़ी के तौर पर भी नहीं चल पा रहे हैं.’



सउदी अरब जैसे देशों में यदि आप नौकरी करने जा रहे हैं तो इन बातों पर जरूर गौर कर लीजिए। क्‍योंकि, सउदी अरब में नौकरी की तलाश में जाने वाले भारतीयों की हालत बहुत खराब है। हाल में यूपी का मोहम्‍मद जासिम पैसे कमाने की लालच में सउदी गया था, लेकिन परिवार के पास उसकी मौत की खबर आई। हालत ये है कि परिजनों को अभी तक उसकी लाश भी नहीं मिली है।


इन बातों का का रखें ध्यान, वरना पड़ जाएंगे फेर में…

 -सउदी में ड्राइवर की नौकरी कर रहे यूपी के रामेंद्र ने बताया कि अरब देशों में अच्छी नौकरी का लालच देकर लाखों वसूलने वाले दलालों से बचना चाहिए।
-पासपोर्ट बनवाने के बाद कोई प्लेसमेंट एजेंसी वहां जिस जॉब का आपसे वादा कर रही हो, उसके बारे में पूरी जांच-पड़ताल करें।
-अरब देश में रहने वाले अपने किसी परिचित से जॉब की पड़ताल करवाएं।
-इसके साथ ही प्लेसमेंट एजेंसी के इतिहास के बारे में भी वहां जाने वाले परिचित लोगों से पूछताछ कर लें।


ऐसे होता है धोखा

 प्‍लेसमेंट एजेंसियां ड्राइवर, खलासी, मेडिकल स्टोर आदि में नौकरी के नाम पर लोगों को फंसाती हैं।
-जब लोग सऊदी जाते हैं तो उनसे वहां भेड़ और बकरियां आदि चरवाई जाती हैं।
-ऐसे में अपने किसी जानने वाले से ही नौकरी के लिए बात करवाएं और वीजा आदि की फॉर्मलिटी पूरी करें।


क्‍या कहते हैं प्‍लेसमेंट सर्विसेज के लोग

 अरब अल इमीरेट प्लेसमेंट सर्विसेज के हबीबुल्लाह ने बताया कि अक्सर गांवों में रहने वाले युवा पहले दलालों के माध्यम से पासपोर्ट बनवाते है, इससे बचना चाहिए।
-इसके बाद प्लेसमेंट कंपनियों के नौकरी की चाह में चक्कर काटने लगते हैं।
-कई प्लेसमेंट एजेंसियां लोगों को बेवकूफ बनाकर सिक्युरिटी मनी के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लेती हैं, जबकि ऐसा कोई चलन नहीं है।
-अपना पासपोर्ट भूलकर भी किसी एजेंट को न दें, वरना आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है।


सउदी जाने से पहले सरकारी हेल्‍पलाइन से लें मदद

 उन्‍होंने बताया कि अगर आप सऊदी जा रहे हों तो वहां की सरकारी हेल्पलाइन और इंडियन एम्बेसी की गाइडलाइन की जानकारी कर लें, ताकि इमरजेंसी सिचुएशन में आपके काम आ सके।
-इमेरजेसी में कोई भी व्‍यक्‍ति सउदी अरब में मिनिस्ट्री ऑफ लेबर (labor) से संपर्क कर सकता है।
-सउदी पहुंचकर अपने परिवार से समय-समय पर बातचीत करते रहें, जिससे उन्हें आपकी खैरियत की जानकारी होती रहे।


बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटा से जुड़ी महीनों से उड़ रही अफवाहें अब थमती नज़र आ रही हैं। जी हां, filmfare.com की खबर के मुताबिक प्रीति ने अपने बॉयफ्रेंड जीन गुडएनफ के साथ शादी रचा ली है।


 29 फरवरी 2016 को लॉस ऐंजिलिस में जीन के साथ हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गईं। बताया गया है कि बेहद प्राइवेट तरीके से आयोजित इस शादी में केवल कुछ ही नज़दीकी दोस्त और रिश्तेदार पहुंचे थे।

हालांकि, यहां बता दें कि कुछ दिनों पहले जब मीडिया में प्रीति की शादी को लेकर अफवाहें उड़ी थीं तो उन्होंने इस बात को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी और खबर को गलत बताया था। प्रीति की क्लोज़ फ्रेंड सुज़ैन खान और सुरीली गोयल लॉस ऐंजिलिस में छुट्टियां मनाती हुईं नज़र आईं हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी तस्वीरें भी शेयर की हैं। गौरतलब है कि जीन अमेरिका के बिज़नसमैन हैं, जो प्रीति से 10 साल छोटे हैं।

सुनने में आया है कि प्रीति अपनी शादी की एक शानदार पार्टी देने की प्लानिंग कर रही हैं, लेकिन तब जब वह इंडिया वापस लौटेंगी। बताया जाता है कि प्रीति अप्रैल में इंडिया वापस आएंगी।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को 2016-17 का बजट पेश किया। यह उनका तीसरा बजट था। इस बजट को उन्होंने गरीबों और किसान का बजट बताया। साथ ही इस बजट में टैक्स स्लैब्स में कोई बदलाव न करते हुए सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी की गई जिससे कई चीजें महंगी होंगी।

ये चीजे हुई है, महंगी।

1. अगर आप सिगरेट पीते हैं तो यह आपके लिए बुरी खबर है। बजट-2016 में तंबाकू उत्पाद महंगे कर दिए गए हैं जिसके बाद सिगरेट महंगी होने वाली है।
2. अगर आपने पहले कोई बीमा नहीं लिया है तो अब आपके लिए बीमा पॉलिसी लेना महंगा होगा।
3. सर्विस टैक्स बढ़ने के बाद अब आपका रेस्ट्रॉन्ट में खाना महंगा होगा।
4. बजट 2016 के पेश होने के बाद हवाई सफर महंगा हो गया है।
5. जूलरी पहनना अब महंगा हो गया है। सोने और हीरे की जूलरी महंगी हुई हैं।
6. मल्टिप्लैक्स में फिल्म देखना महंगा हो गया है। 
7. आपका ब्यूटी पार्लर जाना अब महंगा हो जाएगा।
8. सभी कारों के अलावा एसयूवी कारें खासतौर पर महंगी हुई हैं क्योंकि इन पर 4% का अतिरिक्त टैक्स लगाया गया है।


ये चीजे हुई है, सस्ती ।

1. इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है, इस बजट में इलेक्ट्रिक कारों को सस्ता कर दिया गया है।
2. बजट 2016 में दिव्यांगों के उपकरणों को सस्ता किया गया है।
3. बजट 2016 में राष्ट्रीय डायलिसिस योजना की घोषणा की गई है। इसके बाद डायलिसिस के उपकरण सस्ते किए गए हैं।
4. 


रणबीर कपूर से कटरीना कैफ को ब्रेक-अप थोड़ा मंहगा साबित हो रहा है। इस ब्रेक-अप की वज़ह से ही कटरीना के हाथ से एक बड़े विज्ञापन की डील निकल गयी। खबर है कि सैफ अली खान और करीना कपूर जिस शैम्पू का विज्ञापन कर रहे थे, वही विज्ञापन रणबीर और कटरीना को मिल रहा था। कंपनी दोनों के मैनेजर्स से सारी बातें भी कर चुके थे।

इसी बीच दोनों में ब्रेक-अप हो गया। कुछ दिनों तक तो कंपनी इंतजार करती रही कि शायद दोनों फिर से साथ आ जाएं तो उन्हें अपने नये ब्रांड एम्बेसडर मिल जायें। जब कंपनी की सारी उम्मीदें खत्म हो गयीं तो उसने भी रणबीर और कटरीन से हुआ करार खत्म कर लिया। ये कंपनी अब ऐसे किसी कपल की तलाश में है जिसकी कैमिस्टरी सही चल रही हो।


दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप जल्द ही ब्लैकबैरी ऑपरेटिंग सिस्टम से अपना सपोर्ट खत्म करने की तैयारी में है. इसके अलावा कंपनी Nokia S40 और Nokia Symbian S60 के लिए भी सपोर्ट नहीं देगी.

कंपनी ने अपने एक ब्लॉगस्पॉट में कहा कि Android के 2.2 और 2.2 वर्जन के लिए भी सपोर्ट बंद किया जाएगा. साथ ही Windows 7.1 स्मार्टफोन में भी इसके सपोर्ट बंद हो जाएंगे. कंपनी ने जारी किए एक बयान में बताया, ' ये मोबाइल हमारे लिए काफी अहम रहे हैं लेकिन अब उनमें वो क्षमता नहीं रही जिसमें व्हाट्सएप के नए फीचर्स दिए जा सकें.'

व्हाट्सएप ने ब्लॉगपोस्ट में यह भी कहा है, 'यह काफी मुश्किल भरा फैसला है पर यह उन लोगों के हित में हो जो अपने फैमिली. फ्रेंड्स और अपने लोगों से व्हाट्सएप के जरिए जुड़ते हैं. अगर आप दिए गए इन डिवाइस को यूज करते हैं तो हम आपको नए एंड्रॉयड, आईफोन या विंडोज स्मार्टफोन लेने की सलाह देते हैं.'

2016 के आखिर तक इनमें व्हाट्सएप का सपोर्ट पूरी तरह बंद हो जाएगा. इससे इसमें सिक्योरी समेत कई अहम अपडेट नहीं मिलेंगे जिसके बाद इन स्मार्टफोन में WhatsApp यूज नहीं किया जा सकेगा.


अजब गज़ब

video

Gadget

Cat-5

Cat-6