Cat-1

Cat-2

Cat-3

Cat-4

Latest Posts


इजिप्ट हाइजैक्ड फ्लाइट के सभी यात्रियों को छुडवा लिया गया है और इब्रहीम समाहा नाम के हाइजैकर को हिरासत में ले लिया गया है। लेकिन अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
हाइजैकर इजिप्ट का नागरिक बताया जा रहा है। इससे पहले उसने यात्रियों से कहा कि उसने सुसाइड बेल्ड पहल रखी है अगर उसकी बातें नहीं मानी गयीं तो प्लेन को उड़ा देगा। एलेक्जेद्रिया से कायरो जा रही फ्लाइट को हाइजेकर के कहने पर साइप्रस के लरकाना एयरपोर्ट ले जाया गया।
जहां उसने सुरक्षा बलों से कहा कि वो महिलाओँ और बच्चों को छोड़ रहा है। उसके बाद एयरपोर्ट अधिकारियों और हाइजैकर के बीच बाद 7 क्रू मेंबर और चार विदेशियों के अलावा उसने सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुऱक्षित उतार दिया।
बात-चीत के दौरान सुरक्षा बलों ने उसे राजी कर लिया और सभी यात्रियों को सकुशल उतार लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि समाहा की पत्नी लरकाना में ही रहती है। हाइजैकर साइप्रस में शरण भी मांगी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में युवराज के टखने में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें पिच पर भी काफी परेशानी हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार इस चोट के कारण 2016 वर्ल्ड टी20 में युवी का सफर अब खत्म हो सकता है। हालांकि अभी तक टीम मैनेजमेंट ने युवराज की चोट पर कोई बयान नहीं दिया है।

उनकी जगह आईपीएल स्टार मनीष पांडे को टीम में जगह मिल सकती है। मोहाली में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कप्तान धोनी ने युवराज की चोट के संबंध में जानकारी देते हुए कहा था कि इस उनके खेलने या ना खेलने का फैसला सोमवार को होगा। टीम प्रबंधन युवराज की चोट का आकलन कर रहा है। टखना मुड़ने के बाद युवराज दर्द से कराह रहे थे और फिजियो उन्हें देखने मैदान में गए थे।

कर्नाटक के बल्लेबाज पांडे यहां चोटिल युवराज के कवर के तौर पर पहुंचे हैं जबकि अब तक बेंच पर रहे रहाणे पर भी फोकस होगा। हालांकि युवराज का एमआरआई स्कैन कराया गया है। उनके फिट नहीं होने पर रहाणे या पांडे को 31 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल में मौका मिलेगा।

जिस मैच में एबी डिविलियर्स खेल रहे हों उस मैच में किसी भी बल्लेबाज के लिए अपनी चमक बिखेर पाना बहुत ही मुश्किल काम होगा. लेकिन क्रिकेट की नवजात टीम के एक बल्लेबाज ने ये काम बखूबी कर दिखाया. इस टी20 वर्ल्ड कप में जब साउथ अफ्रीका का मुकाबला अफगानिस्तान से हुआ तो संयोग से एबी डिविलियर्स ने अफगान गेंदबाजों को क्रिकेट का ककहरा सिखाते हए सिर्फ 29 गेंदों पर 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 64 रन की तूफानी पारी खेली. इस पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 209 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया.
ज्यादातर लोगों को लगा कि अफगानिस्तान की करारी हार तय हैं लेकिन अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने साउथ अफ्रीका को डिविलियर्स के ही अंदाज में जवाब दिया. शहजाद ने महज 19 गेंदों पर 44 रन ठोक डाले और उसमें 5 विशालकाय छक्के शामिल थे. आखिर में अफगानिस्तान ने 172 रन का स्कोर बना लिया. शहजाद इस टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के सबसे बड़े स्टार बनकर उभरे हैं. यह 28 वर्षीय अफगानी विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी को अपना आदर्श मानता है और यकीन मानिए धोनी की ही तरह का हेलिकॉप्टर शॉट भी खेलता है. आइए आपको मिलाते हैं अफगानिस्तान के धोनी से. 
मिलिए अफगानिस्तान के धोनी सेः
मोहम्मद शहजाद टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं और इस टी20 वर्ल्ड कप में वह अपनी टीम के लिए धोनी की तरह ही संकटमोचक साबित हुए हैं. उनमें धोनी की ही तरह दमदार छक्के मारने का दमखम है. भारीभरकम डीलडौल वाले इस क्रिकेटर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. अगर इस टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने में सफल रही है तो इसका बड़ा श्रेय मोहम्मद शाहजाद की बैटिंग को जाता है.
आप रिकॉर्ड देख लीजिए, शहजाद इस टी20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने बनाने वालों की लिस्ट में अभी भी नंबर दो पर हैं. उन्होंने इस टी20 वर्ल्डकप में 7 मैचों में एक हाफ सेंचुरी की मदद से 222 रन बनाए और वह भी 140 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से. इस टी20 वर्ल्ड कप में जब-जब टीम को उनकी जरूरत पड़ी, उन्होंने शानदार योगदान दिया. स्कॉटलैंड के खिलाफ क्वॉलिफाइंग राउंड में उन्होंने 61 रन की पारी खेलकर अफगानिस्तान को टॉप-10 में पहुंचने का रास्ता तैयार किया.  

एलेक्जेंड्रिआ से काहिरा जा रहा इजिप्ट एयर का विमान हाईजैक MS181 हो गया है. इजिप्ट एयर ने ट्वीट कर विमान के हाईजैक होने की पुष्टि की है. हाईजैक करने के बाद विमान को साइप्रस के लरनाका एयरपोर्ट पर लैंड किया गया. इजिप्ट एयर ने हाइजैकर से बातचीत शुरू की जिसके बाद उसने 4 विदेशी यात्रियों के अलावा अन्य 56 यात्रियों को रिहा कर दिया. विमान में कोई भारतीय नहीं है.
हाइजैकर का नाम है इब्राहिम
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, विमान हाईजैक करने वाले का नाम इब्राहिम सामाहा है. वह कहां का रहने वाला है अब तक यह साफ नहीं हो सका है. उससे बातचीत की जा रही है. बताया जा रहा है कि इब्राहिम की उम्र करीब 27 साल का है. उसने बातचीत के लिए ट्रांसलेटर की मांग की है.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक विमान में 60 यात्री सवार थे. इजिप्ट सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एक बयान जारी करके बताया कि हाइजैकर ने सुसाइड बेल्ट पहन रखी है. उसने पायलट को विस्फोट की धमकी दी और विमान को लरनाका एयरपोर्ट पर लैंड करने के लिए मजबूर किया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में 81 यात्री सवार थे.

साइप्रस रेडियो ने भी विमान के हाईजैक होने की पुष्टि की. साइप्रस रेडियो ने विमान के अपहरणकर्ता के पास बम होने की भी बात कही है. हाईजैक के बाद से साइप्रस एंटी-टेरर पुलिस लरनाका एयरपोर्ट पर तैनात है. लेकिन पुलिस को अब विमान से दूर रहने के लिए कहा गया है.
वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को रविवार को होने वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में हराना होगा। इसी बीच मौका-मौका की तर्ज पर बांग्लादेश और पाकिस्तान का मज़ाक उड़ाने के बाद अब फैंस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक स्पूफ वीडियो बनाया है।

वीडियो में बांग्लादेश, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मेंबर्स एक ट्रेवल एंजेसी में नज़र आ रहे हैं।
देखें वीडियो......

साल 2007 और 2011 हर भारतीय क्रिकेट फैन की आंखों में आज भी एक मखमली याद बनकर गुज़र जाता है. देशभर के करोड़ों क्रिकेट फैंस एक बार फिर से आस लगाए बैठे हैं कि एक बार फिर से वर्ल्ड टी20 की वो चमचमाती हुई ट्रॉफी भारत में आएगी. लेकिन, वो राह उतनी भी आसान नहीं है क्योंकि इस बार उस राह का सबसे बड़ा रोढ़ा और कोई नहीं बल्कि वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है.
जी हां वही ऑस्ट्रेलिया जिसने 2003 विश्वकप फाइनल में गांगुली की आक्रामक टीम को धूल चटाई थी, वही ऑस्ट्रेलिया जिसने कप्तान धोनी की अजेय सेना को 2015 विश्वकप में घरेलू मैदान पर हराकर करोड़ों देशवासियों को ऐसी चोट दी थी जो आज तक ज़िंदा है.
लेकिन इन सब के बावजूद क्रिकेट विश्वकप में भारत और ऑस्ट्रेलिया से जुड़े ऐसे भी आंकड़ें हैं जो ऑस्ट्रेलिया को भी आज रात सोने नहीं देंगे क्योंकि टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन होने का रास्ता हर बार ऑस्ट्रेलिया को पार कर के निकला है और युवराज के बिना वो राह तय नहीं की जा सकती.
आइये अब हम याद दिलाते हैं युवराज और ऑस्ट्रेलिया से होकर विश्व विजेता बनने का वो रास्ता.
# 2007 में तमाम बड़ी टीमों को हराकर विजय रथ पर सवार ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरा विश्वकप खिताब जीता था जिसके बाद में वो पहला वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट खेलने दक्षिण अफ्रीका पहुंचा. जहां बेहतरीन फॉर्म से गुजरने वाले ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला सेमीफाइनल में भारत के साथ डरबन के मैदान पर खेला गया.
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने युवराज सिंह के 5 चौके और 5 छक्कों के साथ 30 गेंदों पर 70 रनों की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया के सामने 188 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इस पारी में कप्तान धोनी 36 रनों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. ऑस्ट्रेलिया ने इस स्कोर के सामने 173 रनों पर दम तोड़ दिया और बाहर हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो खास जीत युवी और धोनी को आज भी याद होगी. जिसके बाद भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड टी20 खिताब जीत लिया.
# साल 2011 भारत, विश्वकप क्वार्टर फाइनल, जी हां जिस तरह कल मोहाली में खेले जाने वाले इस मुकाबले को एक क्वार्टर फाइनल के रूप में लिया जा रहा है उसी तरह 2011 में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में 5 विकेट से धूल चटाई थी. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 261 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में 29वें ओवर में 143 पर कोहली का अहम विकेट गंवाने के बाद मैदान पर आए युवराज ने अंत तक पारी को संवारते हुए टीम को जीत के मकाम तक पहुंचा दिया. युवराज ने 57 रनों की नाबाद पारी खेली और 2 विकेट भी झटके.
इस जीत के बाद फाइनल में भारतीय टीम, श्रीलंका को हराकर विश्व विजेता बनी. जी हां युवराज सिंह के पदार्पण के बाद बज भी दोनों बार भारतीय टीम विश्व विजेता बनी है तब वो ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही जीत का रास्ता तय कर निकली है.
# अब तक ये तो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर विश्व विजेता बनने की कहानी लेकिन अति आत्मविश्वासी होने से पहले युवराज के बिना पिछले साल 2015 में खेले गए विश्वकप सेमीफाइनल को भी याद कर लीजिए. जी हां वर्ल्ड की जिन दो टक्करों में भारत की तरफ से युवराज खेलते हुए चले वो मैच भी भारत ने जीता और विश्वकप भी. जबकि 2015 में युवराज, टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे और भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारकर वापस वतन लौट गई. लेकिन इस बार टीम इंडिया एक बार फिर से अपना दम दिखाने को बेकरार है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के 2007 और 2011 दोनों विश्वकप के मुकाबलों में युवराज मैन ऑफ द मैच भी रहे और इस बार भी कप्तान धोनी का साथ देने के लिए टीम में मौजूद हैं. इसीलिए हम कह रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया को हराए बिना विश्व विजेता नहीं और युवराज के बिना जीत नहीं…!

कहीं भी जाने के लिए लोगों को कितनी प्लानिंग करनी पड़ती है। रेल या प्लेन का किराया, होटल का रेंट आदि सभी खर्चे को ध्यान में रखते हुए हम अपना सफर प्लान करते हैं। सोचिए अगर आपको खर्च करने की जगह उल्टा पैसा मिले तो क्या बात होगा। साथ में अगर फ्री में बियर मिल जाए तो इससे बड़ी खुशी की कोई बात ही नहीं सकती।

फ्लोरिडा की 'World of Beer' बियर कंपनी को 3 ऐसे ही लोगों की खोज है, जो देशभर में घूमकर बियर फेस्टिवल में भाग लें और बियर के शॉट्स ले कर उसके बारे में सोशल मीडिया, ब्लॉग पर अपने अनुभव लिखें। इसके लिए कंपनी आपको 12000 डॉलर भी देने को तैयार है।

कंपनी के अनुसार "हमें ऐसे इंटर्न्स की तलाश है, जो गलियों में घूमकर स्ट्रीट फूड्स के अलावा स्थानीय बियर बारे में पता लगाये और उनसे जुड़े अपने अनुभव, वीडियो, फ़ोटोज़, ब्लॉग, ट्वीटर, फेसबुक के ज़रिये साझा करे"।

अजब गज़ब

video

Gadget

Cat-5

Cat-6